अयोध्या। जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को लखनऊ-गोरखपुर राष्ट्रीय मार्ग पर सड़क हादसे (Accident) में अपने भाई को राखी बांधने जा रही बहन समेत दो लोगों की मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि पति के साथ भाई को राखी बांधने जा रही मोटरसाइकिल से पीछे से ट्रक ने जबरदस्त टक्कर मारा जिससे बहन समेत दो की दर्दनाक मौत हो गयी।
यह घटना अयोध्या कोतवाली की नयाघाट पर नये पुल के पास हुआ है। पति राजन मौर्या के साथ भाई को राखी बांधने जा रही मृतका शोभा मौर्या व चार साल के बच्चे रेतीश की मौत हो गयी। पति व बेटी को गंभीर चोटें आयी हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
पुलिस ने नाकाबंदी करके ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है। मृतक पूराकलन्दर क्षेत्र की भदोखर रामूू का पुरवा की रहने वाली थीं।