फिरोजाबाद। जनपद में मंगलवार को अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत हुये सड़क हादसों ( road accidents) में मजदूर सहित दो लोगों की मौत (Death) हो गयी। पुलिस मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है।
थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के गांव बोझिया निवासी प्रेमपाल (38) पुत्र रणवीर सिंह मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता था। बताया जाता है कि वह सोमवार की सुवह मजदूरी करने जा रहा था तभी इसी थाना क्षेत्र के मैनपुरी चौराहा के समीप अचानक तेज गति से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गयी। हादसा देख लोगों की भीड़ जमा हो गयी। सूचना थाना पुलिस को दी गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है। इधर, घटना की जानकारी होते ही मृतक के परिजन भी अस्पताल आ गये। जिनमें कोहराम मचा हुआ है।
सहारनपुर हादसा: मृतकों के आश्रितों को मिलेगा दो-दो लाख रुपए मुआवजा
वही, दूसरी घटना में थाना नगला खंगर क्षेत्र के गांव नगला गुलाल निवासी अविनाश (28) पुत्र सुरेश चन्द्र अपनी बहिन सुरभि को परीक्षा दिलाने मोटर साईकिल से जा रहा था। बताया जाता है कि तभी इसी थाना क्षेत्र के गांव नगला दोहिया के पास कार की टक्कर से दोनों भाई-बहिन घायल हो गये। दुर्घटना देख लोगों की भीड़ जमा हो गयी। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने अविनाश को मृत घोषित कर शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया। जवकि सुरभि को उपचार दिया गया।