फिरोजाबाद। जनपद में शुक्रवार को अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत हुये सड़क हादसों (Road Accident) में दो लोगों की मौत हो गयी। पुलिस मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है।
जनपद आगरा के थाना एत्मादपुर क्षेत्र के गांव सिकतरा निवासी पुष्पेन्द्र (45) पुत्र अमरपाल कैंटर चलाता था। वह कैंटर लेकर फिरोजाबाद आया था। जहां नारखी थाना क्षेत्र के जलेसर रोड़ हाइवे पर अचानक कैंटर की डीसीएम से भिड़ंत हो गयी। हादसे में कैंटर चालक पुष्पेन्द्र की मौत हो गयी।
जवकि डीसीएम चालक आरिफ पुत्र असरफ अलवर राजस्थान घायल हो गया। हादसा देख लोगों की भीड़ जमा हो गयी। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है। घटना की जानकारी होते ही मृतक के परिजन भी अस्पताल आ गये।
वहीं दूसरी घटना में थाना मटसेना क्षेत्र के जलालपुर बाईपास के समीप हुये सड़क हादसे (Road Accident) में एक लगभग 25 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुसिल शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है।