गाजियाबाद। थाना लोनी बॉर्डर से दिल्ली पुलिस से रिटायर सब इंस्पेक्टर की हत्या में वांछित दो बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ (Police Encounter) के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ में पुलिस की गोली से दोनों बदमाश घायल हो गए, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉक्टर इरज राजा ने बताया कि लोनी बॉर्डर क्षेत्र की राजपुरी कॉलोनी में सोमवार की रात में घर के बाहर बैठे दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड दरोगा जयवीर सिंह (62 वर्ष) की हथियारबंद बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी और फरार हो गए थे।
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई थी। उन्होंने बताया कि आज रात थाना लोनी बॉर्डर पुलिस एवं एसओजी टीम नहर के किनारे बेहटा रोड की तरफ जाने वाले रास्ते पर पुलिस एवं अपराधियों में मुठभेड़ हो गयी।
जिसमें अभियुक्त ललित निवासी उत्तरांचल कॉलोनी थाना लोनी बॉर्डर एवं प्रवीण निवासी पंचवटी कॉलोनी थाना लोनी बॉर्डर पुलिस की गोली से घायल हो गए। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध शस्त्र एवं बाइक बरामद हुए हैं।