Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शराब पीने से दो मजदूरों की मौत, पुलिस ने मकान मालिक को लिया हिरासत में

Poisonous Liquor

poisonous liquor

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर के गाजीपुर थाना क्षेत्र के भौली गांव में शराब पीने से बीमार हुए दो श्रमिकों की मौत हो गई और छह अन्य मजदूरों का इलाज चल रहा है। यह जानकारी शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक ने दी। फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक  सतपाल अंतिल ने बताया कि भौली गांव में बुधवार की रात एक मकान की छत ढालने के बाद शराब पीने वाले आठ मजदूर बीमार हो गए।

उन्होंने बताया कि इनमें से एक मजदूर की मौत बृहस्पतिवार की शाम और दूसरे की मौत शुक्रवार की सुबह इलाज के दौरान सरकारी अस्पताल में हो गयी। अधिकारी ने बताया कि फिलहाल बीमार छह मजदूरों का इलाज चल रहा है और मृत्यु के असली कारण जानने के लिए दोनों मृत मजदूरों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए हैं।

सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी, दो जालसाज गिरफ्तार

दूसरी ओर, गाजीपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि मरने वाले श्रमिकों की पहचान शिवभोला पासवान (40) और मोतीलाल (50) के रूप में की गयी है। एसएचओ ने बताया कि बीमार छह मजदूरों का अभी इलाज चल रहा है, इनमें एक की हालत ज्यादा नाजुक बताई गयी है। उन्होंने बताया कि बुधवार की रात भौली गांव के एक मकान की छत ढालने के बाद मकान मालिक दंगल मौर्या उर्फ गंगा मौर्या ने आठ-दस मजदूरों को शराब पीने के लिए दी थी, जिसके बाद सभी की तबीयत बिगड़ गयी।

उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में मकान मालिक दंगल मौर्या व एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मजदूर शिवभोला की पत्नी ने शराब की एक शीशी पुलिस को दी है, जिसे जांच के लिए भेजा जाएगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आने के बाद मौत के असली कारणों का पता चलेगा। फिलहाल जांच शुरू कर दी गयी है।

Exit mobile version