सहारनपुर थाना चिलकाना पुलिस ने रविवार को जंगल ग्राम रावणपुर खुर्द में मुर्गी फार्म के पास स्थित आम का बगीचे से दो शातिर वाहन चोरों को दबोचा।
इनके पास से पुलिस को चोरी के दस दो पहिया वाहन, एक अवैध तमंचा मय जिंदा कारतूस और अन्य चीजें बरामद हुई है।
रविवार को एसपी सिटी ने पत्रकार वार्ता में घटना का खुलासा करते हुए बताया कि थाना चिलकाना पुलिस ने एक सूचना के बाद आम के बगीचे में छापेमारी की।
मौके से दबकौरा निवासी जुनैद उर्फ जावेद, ग्राम दास्सा निवासी रविन्द्र को गिरफ्तार किया है। इनकी निशानदेही पर चोरी की दस मोटर साइकिलें और अन्य चीजें मिली है।
अभियुक्त शातिर वाहन चोर गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं। इन अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई कर पुलिस ने जेल भेजा दिया।