Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बाल सुधार गृह में दो नाबालिगों ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मचा हड़कंप

suicide

Suicide

महाराष्ट्र के बुलढाणा के शासकीय बाल निरीक्षण गृह (बाल सुधार गृह/रिमांड होम) में रहने वाले 2 नाबालिग लड़कों ने शनिवार सुबह तड़के फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना सामने आने के बाद जिले में हडकंप मच गया।

बाल निरीक्षण गृह में रात 2 बजे के करीब आत्महत्या की घटना हुई। बाल निरीक्षण गृह में रह रहे अन्य लड़कों को सुबह दोनों लाशें लटकती दिखाई दी जिससे घबराए बच्चों ने बाल निरीक्षणकर्मियों को इसकी जानकारी दी।

जानकारी मिलने के बाद तुरंत पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव का पंचनामा किया।

शनिवार की सुबह दो नाबालिग लड़कों जिनकी उम्र 15 और 17 साल थी, की लाशें लोहे के एंगल पर चादर और टॉवेल से बने फंदे में से लटकती हुई मिली।

सर्दियों में इन फलों का सेवन स्वास्थ्य के लिए होता है फायदेमंद

इन दोनों नाबालिगों ने बुलढाणा के शेगाव शहर में घर में चोरी की थी, जिसके चलते उन्हें बाल निरीक्षण गृह में 1 हफ्ते पहले ही लाया गया था।

बुलढाणा के एसपी अरविंद चावरिया ने पूरे मामले में कहा कि यह आत्महत्या है, क्योंकि वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई है। इन लड़कों ने यह आत्महत्या क्यों की अब इसकी जांच की जाएगी।

दारोगा के साथ ‘लिव इन’ में रह रही महिला की गोली लगने से मौत, ख़ुदकुशी या हत्या?

बुलढाणा के एसपी ने कहा कि शेगाव शहर के एक मामले इन मृतकों का लिंक था। हफ्तेभर पहले ही इन्हें बुलढाणा लाया गया था। आज सुबह हमें जानकारी मिली कि इन्होंने आत्महत्या की है. जिला सत्र न्यायाधीश ने भी घटनास्थल का मुआयना किया है। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी  में कैद हुई है जिससे प्राथमिक तौर पर यह आत्महत्या है, आगे की जांच की जाएगी।

Exit mobile version