Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

टीम इंडिया के दो और खिलाड़ी हुए कोरोना वायरस से संक्रमित

yuzvevdra chahal

yuzvevdra chahal

टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल और कृष्णप्पा गौथम भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। ये दोनों खिलाड़ी श्रीलंका दौरे पर गई टीम इंडिया का हिस्सा हैं। युजवेंद्र चहल और कृष्णप्पा गौतम ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या के संपर्क में आए थे। क्रुणाल 27 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

चहल और गौतम के अलावा हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, पृथ्वी शॉ, मनीश पांडे और ईशान किशन भी क्रुणाल के संपर्क में आए थे। हालांकि इनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। ये सभी खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ दूसरे और तीसरे टी20 में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे।

Tokyo Olympic: लवलीना ने बॉक्सिंग में दर्ज की ऐतिहासिक जीत, मेडल हुआ पक्का

क्रुणाल के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद भारत और श्रीलंका के बीच दूसरे टी20 मैच को टाल दिया गया था। ये मुकाबला 27 जुलाई को होना था, जो बाद में 28 जुलाई को खेला गया। कोलंबो में खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 में टीम इंडिया की 4 विकेट से हार हुई थी।

Exit mobile version