उत्तर प्रदेश की हसनंगज पुलिस ने दो ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया जो प्रतिबंधित अमफोनेकम इंजेक्शन को ब्लैक फंसग का बताकर 4-5 गुणा महंगे दाम पर बेचते थे।
पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ब्लैक फंसग की दवा के नाम पर प्रतिबंधित अमफोनेकम इंजेक्शन को महंगे दाम पर बेचने की शिकायत मिल रही थी।
लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर नदीम अबरार अरेस्ट, CRPF के तीन जवानों की थी हत्या
इस सूचना पर हसनगंज पुलिस ने डालीगंज रेलवे क्रासिंग के पास बाइक सवार जानकीपुरम निवासी अमन सिंह परिहार और इन्द्रिरानगर निवासी जसबीर सिंह को कल गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि ये लोग अमफोनेकम इंजेक्शन को ब्लैक फंसग का बताकर 4-5 गुणा महंगे दाम पर बेचते थे। अभी तक कई इंजेक्शन बेच चुके है। इस सिलसिले में गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया।