Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जहरीली शराब ने बुझा दिये दो घरों के चिराग, प्रशासन ने सील की तीन दुकानें

Poisonous Liquor

poisonous liquor

बदायूं। जनपद में दो युवकों की शराब पीने ( poisonous liquor) से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार दोनों ने ठेके पर जाकर शराब पी। फिर कुछ घंटों बाद ही दोनों की मौत हो गई। जिसके बाद उनके परिजनों ने शराब के ठेके पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। उनका आरोप है कि शराब मिलावटी थी।

मामले की जानकारी मिलते ही SDM समेत SP सिटी प्रवीन सिंह चौहान मौके पर जा पहुंचे। तीन ठेकों की शराब व बीयर के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। साथ ही दुकानें सील कर दी गई हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

जिले के उझानी कोतवाली इलाके के कछला कस्बा निवासी अखिलेश शराब पीने का आदि था। शुक्रवार की दोपहर वह नशे की हालत में घर लौटा। फिर कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। परिजन उसके शव के अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे।

पुलिस चौकी से 500 मीटर दूर घर में ब्लास्ट, 9 बोरी बारूद बरामद

इसी दौरान वहां हलवाई की दुकान पर काम करने वाले पिंटू की भी मौत हो गई। वो भी शराब पीता था और उस वक्त भी नशे में था। जब कस्बे में देसी शराब पीने के चलते दो मौतें हुई तो लोगों को शक हुआ कि शराब मिलावटी है।

इसके बाद उन लोगों ने कस्बे में देसी शराब की दुकान पर पहुंचकर हंगामा करना शुरू कर दिया। मामले की जानकारी होने पर कछला चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को रफादफा करने में लग गई। बाद में मौके पर आला अफसर पहुंचे तो शव कब्जे में ले लिए गए। वहीं भीड़ को जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।

Exit mobile version