अबु धाबी। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दो खिलाड़ी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। यूएई और आयरलैंड के बीच चार वनडे मैच की सीरीज होनी है जिसका मुकाबला शुक्रवार को अबु धाबी में खेला जा रहा है। लेकिन उससे पहले ही यूएई टीम के दो खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। आयरलैंड को यूएई के साथ चार मैचों की सीरीज के बाद अबु धाबी में ही अफगानिस्तान के साथ खेलना है।
Hockey : चिली के दौरे पर जाएगी भारतीय महिला जूनियर हॉकी टीम
अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी कर कहा, “हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि टीम के उपकप्तान चिराग सुरी और आर्यन लाकड़ा का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। दोनों खिलाड़ी आइसोलेशन में हैं और उनकी चिकित्सा की जा रही है। यह दोनों खिलाड़ी फिलहाल स्वस्थ हैं। प्रोटोकॉल के तहत सभी जगह को सेनेटाइज किया गया है और अन्य किसी को भी खिलाड़ी इससे संक्रमित नहीं पाया गया है।”