बांदा। जिले के कालिंजर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग निर्मम पिटाई के आरोप में पुलिस चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दो पुलिस जवानों को निलंबित (Suspended) कर दिया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने शनिवार को बताया कि कालिंजर निवासी 13 वर्षीय चौकी में ले जाकर पिटाई कर उसका हाथ छोड़ने के मामले में गुढ़ा कला चौकी प्रभारी अजीत प्रताप सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया और दो कांस्टेबल को निलंबित कर घटना की जांच क्षेत्राधिकारी नरैनी नितिन कुमार को सौंपी गई।
आरोप है कि कालिंजर की गणेश पुरवा निवासी कबाड़ी सुमेरा के 13 वर्षीय पुत्र को मजदूरी देने के नाम पर दो पुलिस आरक्षी उसे गत 08 जनवरी को थाने ले गए और वहां उसके ऊपर एक शराब की दुकान में हुई चोरी में शामिल होने का दबाव बनाया।
जीतू ने आरोप लगाया कि उसके साथ मारपीट की गई और कहा गया कि कबूल कर लो और जो नाम बता रहे हैं उनको पहचान लो , ऐसा करोगे तो तुम्हे छोड़ देगें। जब जीतू ने ऐसा करने से मना किया तो वे गुस्से में आ गए और उसको बेरहमी से पीटा, जिससे उसका हाथ टूट गया।
जीतू की हालत खराब देख जवानों ने उसका इलाज जिला अस्पताल में कराया और उसे कई दिनों तक चौकी में बंधक बनाकर रखा व कई दिनों तक बंधक रखने के बाद शुक्रवार को उसे पुलिस चौकी से मुक्त किया गया। घर पहुंच जीतू ने परिजनों को घटना से अवगत कराया। जिसके बाद परिजनों ने परगना मजिस्ट्रेट नरैनी शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई और मुख्यमंत्री पोर्टल में शिकायत दर्ज की।