सुलतानपुर। करौदीकलां व कादीपुर थाना पुलिस ने गैंगस्टर में वांछित 15-15 हजार रुपये के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार (Arrested) किया है। पकड़े गये दोनों आरोपितों के पास से पुलिस टीम को अवैध तमंचा मय कारतूस मिले हैं। दोनों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने बताया कि गैंगस्टर मामले में निरुद्ध 15-15 हजार के इनामी दो बदमाशों को थानाक्षेत्र के बहद ग्राम मगरसनकला स्थित गौशाला मोड़ के पास से गिरफ्तार किया है। पकड़े गये आरोपितों की पहचान आजमगढ़ जिले के दानिश अली और हरी के रूप में हुई है।
एसपी ने बताया कि दोनों आरोपितों के विरुद्ध गोवध निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम के साथ साथ यूपी गिरोहबन्द अधिनियम और आयुध अधिनियम के तहत तीन केस दर्ज हैं। इन्हें गिरफ्तार करके जेल भेजा जा रहा है।