उत्तर प्रदेश में बहराइच के देहात कोतवाली क्षेत्र में दो सगे भाइयों द्वारा एक नाबालिग छात्रा के साथ सामूहित बलात्कार किये जाने का मामला प्रकाश में आया है।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि देहात कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी इंटर की नाबालिग छात्रा को गांव के ही दो सगे भाई शुक्रवार को बहला-फुसलाकर अपने घर ले गए। वहां पर दोनो भाइयों ने मिलकर छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म किया। किसी तरह उनके चंगुल से छूटकर अपने घर पहुंंची। छात्रा ने परिजनों से आपबीती बताई।
नसबंदी ऑपरेशन के दौरान महिला की हुई मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप
उन्होंने बताया कि बेटी की यह हालत देखकर पीड़ित परिवार उसे लेकर देहात कोतवाली पहुंचा।
देहात कोतवाल बृजेश पांडेय ने बताया कि तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। आरोपियों को दबिश देकर बंदिराबाग के पास बने बाउंड्रीवाल की आड़ में छुपे आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।