कानपुर। शहर के दक्षिण क्षेत्र में लूट व चोरी की घटनाएं करके क्षेत्र में दहशत का पर्याय बने दो अभियुक्तों को पुलिस ने दबोच लिया है। उनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। पुलिस को अभियुक्तों के पास चोरी की बाइक और दो तमंचे बरामद हुए हैं।
गोपालपुर पनकी निवासी रामनाथ पाल ने बताया कि 13 जनवरी को वह अपना लोडर लेकर दादानगर जा रहा था। सीटीआई चौराहे के पहले चार लड़कों ने उन्हें रोककर मारपीट की और लोडर लूट गये थे।
इसके अलावा जरौली फेस-2 में रहने वाले विनायक सिंह ने पुलिस को बताया था कि उनकी गाड़ी लीवो हांडा गुजैनी चौराहे से बीती 15 जनवरी को चोरी चली गई थी। दोनों ही घटना की सूचना थाना गोविंदनगर पुलिस ने लिखकर जांच शुरू कर दी थी।
सूचना के आधार पर पुलिस ने दो युवकों को दबोच लिया। अभियुक्तों की पहचान गोविंद नगर कच्ची बस्ती निवासी बबई उर्फ रोहित और रामआसरे नगर निवासी विशाल के रूप में हुई।
इनके पास से दो तमंचे 315 बोर, दो कारतूस, एक लीवो मोटरसाइकिल बरामद हुई है। घटना में शामिल एक अभियुक्त पूर्व में जेल भेजा जा चुका है जिससे लूटा हुआ लोडर पुलिस बरामद कर चुकी है।