Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मूर्ति स्थापना को लेकर आपस में भिड़े दो पक्ष, प्रधान समेत 92 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

Bloody Clash

bloody clash

हरदोई जिले में देव स्थान पर मूर्ति स्थापना करने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांत कराया।

बताया जा रहा है कि इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं। दोनों पक्षों की तहरीर पर गांव के प्रधान के साथ 42 लोग और नामजद 50 समेत कुल 92 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर किया गया है। पुलिस दोषियों के खिलाफ एक्शन लेने की बात कर रही है।

दरअसल कासिमपुर थाने के भटौली गांव में एक पुराना बरगद का पेड़ है, जिसके नीचे दयालु बाबा नाम के संत का स्थान है। गांव की प्रधान रामसखी और ग्रामीणों की सहमति के बाद बाबा के स्थान पर भगवान की मूर्ति स्थापना कराए जाने पर सहमति बनी थी। इसके लिए ग्रामीणों द्वारा इस स्थल पर एक चूबतरा भी बनाया गया था और ठीक इसके बगल में एक अंबेडकर प्रतिमा भी लगी है।

अंबेडकर की प्रतिमा वाले पक्ष के लोग इस चबूतरे पर अपना हक जता रहे थे और मूर्ति स्थापना करने का विरोध कर रहे थे। इस बात को लेकर जब प्रधान और उसके पक्ष के लोग बाबा के देव स्थान पर बरगद के पेड़ के नीचे मूर्ति स्थापना करने की कोशिश करने लगे तो दूसरे पक्ष के लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया और दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। जिसमें तीन लोग घायल हुए।

एक हो जाएगा मुलायम सिंह का परिवार, अखिलेश बोले- चाचा को करेंगे पूरा सम्मान

मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह से मामले को शांत कराया। पुलिस ने इस स्थान पर किसी भी तरह के नए निर्माण की रोक लगा दी है। गांव की प्रधान रामसखी की शिकायत पर आंबेडकर प्रतिमा वाले पक्ष के प्रभु दयाल समेत 31 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं प्रभु दयाल की तहरीर पर प्रधान समेत 11 नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से विवेचना कर के पूरे मामले में आरोपी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का दावा कर रही है।

Exit mobile version