कौशांबी। जिले में रविवार को पुलिस ने ओडिसा के दो गांजा तस्करों को 32 किग्रा गांजे की खेप के साथ पकड़ ( Arrested) लिया।
पुलिस के अनुसार कौशांबी के सैनी थाना क्षेत्र में पुलिस ने ओडिसा के दो गांजा तस्करों को कार सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इंस्पेक्टर तेज बहादुर सिंह ने बताया ओडिसा के अंतरराज्यीय गांजा तस्कर जुगल मनिहरा, निवासी कयसरा थाना तरधा जनपद सोनपुर और उसके साथी सूरज बीसी निवासी कोइनतला जिला बालेगिरी को चैकिंग के दौरान पकड़ लिया। उनकी कार से 32 किग्रा गांजा के पैकेट बरामद हुये।
उन्होंने बताया कि ये लोग गांजे की इस खेप को लेकर फतेहपुर जिले में बेचने के लिए ले जा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार का पीछा सिराथू पैंसा मार्ग में ससुर खदेरी नदी के पहले कार को रोक कर तलाशी ली।
तलाशी के दौरान कार के अंदर से गांजा बरामद कर लिया। इसकी बाजार कीमत लगभग ढाई लाख रुपए आंकी गई है।