प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के उतरावां क्षेत्र से पुलिस ने गुरूवार को वाहन सवार दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 285 पेटी शराब बरामद की है,जिसकी करीब 20 लाख रूपये आंकी गई है।
पेट्रोल का मूल्य 100 के पार, मोदी हैं तो मुमकिन है : प्रमोद तिवारी
यह जानकारी पुलिस सूत्रों ने दी है। उन्होंने बताया कि उतरावां पुलिस और एसओजी टीम क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान रहीमपट्टी के सामने हाइवे रोड़ पर एक वाहन को रोकर कर तलाशी ली गई तो उसमें छिपाकर रखी 285 पेटी हरियाणा निर्मित शराब बरामद की।
उन्होंने बताया कि मौके से चंडीगढ़ निवासी अमित और विशाल कश्यप को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।