शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के मदनापुर क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ (Police Encounter) के दौरान नकब लगाकर चोरी करने वाले गिरोह के दो शातिर चोरों को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया।
पुलिस अधीक्षक एस आनन्द ने गुरुवार को बताया कि क्षेत्र में नकब लगाकर चोरी करने की शिकायतें मिल रही थीं। इसका पता लगाने के लिए पुलिस टीम को लगाया गया था।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर बुधवार की देर रात बैगुल नदी पुल के पास से मुठभेड़ के दौरान दो शातिर चाेरों राशिद और छर्रा उर्फ फनीस खाँ को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया।
गिरफ्तार चोरों के कब्जे से दो अवैध तमंचा, चार कारतूस, नकब, दो जोड़ी बिछुए, एक चैन, एक गिलास, दो जोड़ी पायल तथा एक हजार रूपये नगद बरामद किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर इनके गैंग के बारे में पता लगा रही है।