कानपुर। बर्रा थाना पुलिस ने बीते दिनों जर्दा स्टोर में चोरी की घटना का खुलासा कर दिया। पुलिस ने दो चोरों ( thieves arrested) को पकड़ते हुए उनके कब्जे से साढ़े तीन लाख से अधिक की रकम बरामद कर दी है।
बर्रा थाना प्रभारी दीनानाथ मिश्रा ने बताया कि बीती 12 फरवरी को बर्रा विश्वबैंक निवासी जर्दा ट्रेडर्स का काम करने वाले हिमांशु शर्मा के स्टोर पर चोरों ने ताला तोड़कर लाखों की रकम पार कर दी। घटना की जानकारी पर जर्दा स्टोर के मालिक ने मुकदमा दर्ज कराया।
चोरों की तलाश में जनता नगर चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार ने अपनी टीम के साथ चोरी की घटना में अभियुक्त जितेंन्द्र गुप्ता, राकेश नाई मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के 3,55,225 लाख रूपये बरामद कर लिए गए हैं। अभियुक्तों पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।