सेंट्रो कार में लाई जा रही दो लाख रुपये की देशी और विदेशी शराब समेत पुलिस ने दो तस्करों को पकड़ लिया। बरामद शराब पंचायत चुनाव में बिक्री को मुरादाबाद ले जाई जा रही थी।
पुलिस का दावा है कि पकड़े गए तस्कर शातिर हैं और पूर्व में चार बार चोरी छिपे कार में ही शराब की सप्लाई मुरादाबाद ले जा चुके हैं।
रविवार को थाने में आयोजित पत्रकार वार्ता में सीओ सत्येंद्र कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सुबह लगभग 11 बजे इंस्पेक्टर आरपी शर्मा ने सूचना के आधार पर अपनी टीम के साथ खादगूजर तिराहे से रायपुर शुमाली मार्ग पर घेराबंदी कर एक सेंट्रो कार को रुकवा लिया। इसमें देशी और विदेशी शराब की पेटियां रखी हुई थीं।
चार शराब कारोबारी गिरफ्तार, डेढ़ लाख की नकली शराब बरामद
कार में सवार सुक्खन निवासी गांव इकौंदा थाना सैदनगली और दीपक गौड़ निवासी गोविंद नगर थाना कटघर जिला मुरादाबाद को थाने लाकर पूछताछ की गई तो दोनों ने स्वीकार किया कि वे शराब का धंधा करते हैं और बरामद शराब को पंजाब से लाकर मुरादाबाद ले जा रहे थे। दोनों का संबंधित धाराओं में चालान कर कार को सीज कर दिया गया।