Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दो इनामी वांछित बदमाश गिरफ्तार, पिस्टल और कारतूस बरामद

vehicle thief gang arrested

अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की रायबरेली पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्र से 50 और 25 हज़ार रुपये के दो इनामी वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया।

पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ऊंचाहार पुलिस ने फरार चल रहे कार सवार शातिर बदमाश 50 हज़ार रुपये के इनामी प्रशांत सिंह को कल ऊंचाहार रेलवे क्रासिंग से चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया गिरफ्तार बदमाश पुराना हिस्ट्रीशीटर है और इसके खिलाफ अपहरण ,हत्या का प्रयास, एनडीपीएस और एसटीएससी आदि समेत करीब 15 आपराधिक मामले दर्ज है।

साक्षी का खुलासा: गुस्सा आने के बाद धोनी क्या करते हैं उनके साथ?

उन्होंने बताया कि इस के पास से 7.62 बोर की पिस्टल और कारतूस ,25 हज़ार की नगदी। बैंकों के एटीएम आदि बरामद किए। यह बदमाश काफी समय से फरार चल रहा था। इसकी गिरफ्तार पर पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या रेंज ने 50 हज़ार का इनाम घोषित कर रखा था। यह गिरफ्तारी से बचने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के बस्तर जिले में छिप कर रह रहा था । पकड़े जाने पर यह बदमाश अपने राजनीतिक रसूख का हवाला देते वर्दी उतरने की धमकी भी दी। पुलिस ने इसके खिलाफ सरकारी काम मे दखलंदाजी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है।

प्रवक्ता ने बताया कि दूसरी ओर जिले के सलोन इलाके में पुलिस ने 25 हज़ार के इनामी बदमाश श्यामू गिरफ्तार किया । उन्होंने फरवरी 2012 में नाली के विवाद में मारपीट करने पर छेदीलाल नामक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी थी। तभी से यह बदमाश फरार चल रहा था। इसके खिलाफ 19 अगस्त 2012 को कुर्की की कार्रवाई भी की गई थी। पुलिस इसकी सरगर्मी से तलाश थी। इसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था।

Exit mobile version