फिरोजाबाद। जनपद में गुरुवार को अलग-अलग थाना क्षेत्रों में वृद्धा सहित दो महिलाओं की ट्रेन (Train) से कटकर मौत हो गयी। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया है।
जनपद आगरा के थाना बरहन क्षेत्र के बरहन गोयला निवासी सलीमन पत्नी नवाब खॉ बरहन के समीप रेलवे लाइन पार कर रही थी। तभी अचानक वह किसी ट्रेन (Train) की चपेट में आ गयी। जिससे उसकी मौत हो गयी।
दुर्घटना देख लोगों की भीड़ जमा हो गयी। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है।
दूसरी घटना में थाना लाइनपार क्षेत्र के आजाद नगर निवासी सोनी देवी (62) पत्नी बांके लाल की भी आजाद नगर के समीप ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी। मृतक के शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया है।