आईपीएल 2021 का आगाज हो चुका है। आज सीजन का 26वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से होगा। विराट कोहली की कप्तानी वाली RCB की टीम अगर इस मैच में जीत हासिल करती है तो वह 12 अंक लेकर पॉइंट टेबल में फिर से टॉप पर पहुंच जाएगी। दूसरी ओर अभी छठे स्थान पर मौजूद लोकेश राहुल की कप्तानी वाली पंजाब की टीम के पास चौथे या पांचवें स्थान पर आने का मौका है।
गोकुल गैस ऑक्सीजन की निर्बाध सप्लाई के लिए डॉ. रोशन जैकब ने किया निरीक्षण
पंजाब ने बेंगलुरु के खिलाफ अपने पिछले दोनों मैच में जीत हासिल की है। ऑन रिकॉर्ड भी पंजाब का बेंगलुरु पर पलड़ा भारी है। दोनों के बीच हुए अब तक कुल 26 मैच में से 14 पंजाब और 12 बेंगलुरु ने जीते हैं। इस सीजन में पंजाब की टीम कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखा पा रही है। लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल और क्रिस गेल जैसे धुरंधरों की मौजूदगी के बावजूद पंजाब की टीम अपने पिछले मुकाबले में KKR के खिलाफ 9 विकेट पर 123 रन ही बना सकी थी। सीजन में अब तक पंजाब की टीम मोमेंटम हासिल नहीं कर पाई है। एक मैच में वह अच्छा खेल दिखाती है तो अगले मैच में घुटनों के बल बैठ जाती है।
बिग बॉस फेम जैस्मीन भसीन का बाथरूम डांस हुआ वायरल
पहले RCB के साथ भी यही समस्या हुआ करती थी, लेकिन इस बार हालात बदले हुए नजर आ रहे हैं। ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, देवदत्त पडिक्कल, मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल के लगातार दमदार खेल की बदौलत RCB इस बार सबसे मजबूत टीमों में से एक नजर आ रही है। शुक्रवार के मैच में पंजाब की टीम अपनी तीसरी जीत के लिए कोशिश करेगी।