उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के नकुड़ कोतवाली क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में कार सवार दो युवकों की मृत्यु हो गई जबकि एक घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सढ़ौली गांव के पास एक तेज रफ्तार कार नकुड़ इलाके में सड़क किनारे स्थित पेड़ से टकरा गई । हादसे में कार में सवार तीनों युवक गंभीर रुप से घायल हो गए।
घायलों को अस्पताल में भेजा गया जहां चिकित्सकों को 27 वर्षीय हैदर और 28 वर्षीय अमजद को मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि मृतकों के अभिभावकों के आग्रह पर बगैर कानूनी कार्रवाई के दोनों युवकों के शव सौंप दिए। इसके अलावा नानौता इलाके में हुए अन्य सड़क हादसे में बाइक की सवार 27 वर्षीय युवती डोली की मृत्यु हो गई जबकि युवती के पिता और बेटा घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती करा दिया।