Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आईपीएल के 13वें सीजन के लिए फ्रेंचाइजी टीमें पहुंची यूएई

Royal Challengers Bangalore

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर

दुबई| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के लिए लगभग सभी फ्रेंचाइजी टीमें युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) पहुंच चुकी हैं। कोविड-19 महामारी के चलते इस साल आईपीएल यूएई में खेला जाना है। आईपीएल का आगाज 19 सितंबर को होना है, जबकि फाइनल मैच 10 नवंबर को खेला जाएगा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम शुक्रवार (21 अगस्त) को दुबई पहुंची, वहीं दक्षिण अफ्रीका के तीन क्रिकेटर्स 22 अगस्त को टीम से जुड़े। एबी डिविलियर्स, क्रिस मोरिस और डेल स्टेन भी दुबई पहुंच गए हैं।

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी: मेरी बिजनेस क्लास सीट पर बैठिए, मैं इकॉनमी क्लास में बैठूंगा

एबी डिविलियर्स ने दुबई पहुंचने के बाद कहा कि वो नए सीजन के लिए बहुत एक्साइटेड हैं और आरसीबी फैमिली से इतने लंबे समय बाद मिलने को लेकर भी काफी उत्साहित हैं। आईपीएल इस साल 29 मार्च से खेला जाना था, लेकिन कोविड-19 के चलते आईपीएल को स्थगित कर दिया गया था। कप्तान विराट कोहली भी दुबई पहुंच चुके हैं।

सूरज पंचोली ने डिलीट किया अपना इन्स्टाग्राम अकाउंट, बोले मुझे सांस लेने की जरूरत है

आरसीबी ने विराट की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘आप सभी लोग पूछ रहे थे ना। कैप्टन विराट कोहली पहुंच चुके हैं।’ विराट ने जब अपनी फोटो शेयर की तो, उस पर टीम इंडिया और आरसीबी टीम में उनके साथी खिलाड़ी युजवेंद्र चहल ने कमेंट किया। चहल ने कमेंट में लिखा, ‘एक ही होटल से हेलो भइया, पड़ोसी।’

Exit mobile version