मथुरा। श्री बाबूलाल महाविद्यालय गोवर्धन में चल रहे उड़ान महोत्सव के तीसरे दिन दौड़ एवं कबड्डी का आयोजन किया गया। जिसमें कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ उप जिलाधिकारी अजय कुमार के द्वारा किया गया।
महाविद्यालय के डायरेक्टर नंदकिशोर शर्मा एवं प्राचार्य डॉ अशोक कुमार शर्मा के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन करके शुभारंभ किया।
उप जिला अधिकारी अजय कुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम महाविद्यालय को जीवंत रखने के लिए बहुत ही आवश्यक हैं और इनका आयोजन कराते रहना चाहिए। दौड़ प्रतियोगिता के आयोजन में बालिका वर्ग में 200 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान नितेश दीक्षित द्वितीय स्थान गौरी दीक्षित और तृतीय स्थान पिंकी शर्मा ने प्राप्त किया वहीं 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान सरोज द्वितीय स्थान रुकमणी तृतीय स्थान खुशबू द्वारा प्राप्त किया गया।
खेत पर चारा लेने गई नाबालिग की हत्या, खून से लथपथ मिला शव
800 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान ज्योति द्वितीय स्थान पिंकी शर्मा तृतीय स्थान पार्वती द्वारा प्राप्त किया गया । वहीं बालक वर्ग की 200 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान नरेश कुमार द्वितीय स्थान राहुल तृतीय स्थान मनोज द्वारा प्राप्त किया गया ।400 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान कांता चौधरी द्वितीय स्थान संदीप तथा तृतीय स्थान विष्णु ने प्राप्त किया। 800 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान देवेंद्र द्वितीय स्थान नरेंद्र तथा तृतीय स्थान परसोत्तम ने प्राप्त किया ।
इसके अतिरिक्त बालिका वर्ग में चम्मच दौड़ और बोरी दौड़ का आयोजन किया गया कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष रुप से नरेंद्र माथुर राहुल शर्मा राजकुमार शर्मा दिनेश कौशिक अभिषेक कौशिक राज कपूर वर्मा सुनील शर्मा डॉ राजीव डॉ मधु शर्मा डॉ राधिका गुप्ता लवली मीणा साक्षी पांडे सरिता सिंह राजकुमार गुप्ता हारून कुरेशी भारत उपाध्याय योगेंद्र प्रसाद गोयल ललित मोहन शर्मा लक्ष्मी नारायण शर्मा जयप्रकाश सिंह भूपेंद्र आदि का सहयोग सराहनीय रहा।
रिवरफ्रंट घोटाले में सीबीआई की विशेष अदालत ने दाखिल की चार्जशीट
कार्यक्रम का संचालन शिक्षा संकाय के विभागाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी धीरज कौशिक ने किया।