मुंबई। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एक हेलिकॉप्टर की क्रैश (Helicopter Crash) लैंडिंग हुई है। इस हेलिकॉप्टर में शिवसेना (उद्धव गुट) की नेता सुषमा अंधारे (Sushma Andhare) सवार होने वाली थीं। लेकिन उससे पहले ही ये हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। इस घटना में दोनों पायलटों को मामूली चोटें आई हैं।
हेलीकॉप्टर क्रैश का यह वीडियो अंदारे (Sushma Andhare) के फेसबुक पेज पर लाइव रिकॉर्ड कर शेयर किया गया है। बता दें कि इस घटना में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है, वहीं हेलीकॉप्टर का पायलट भी सुरक्षित बताया जा रहा है। दरअसल सुषमा अंधारे चुनाव प्रचार करने के लिए अमरावती जाने वाली थीं।
अमरावती जाने वाली थीं सुषमा अंधारे (Sushma Andhare)
बता दें कि हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त उस वक्त हुआ जब वह लैंड कर रहा था। इस दौरान हेलीकॉप्टर का संतुलन बिगड़ गया और हेलीकॉप्टर जमीन पर ही क्रैश हो गया। जानकारी के मुताबिक इस घटना में दोनों पायलट सुरक्षित हैं। वहीं हेलीकॉप्टर क्रैश का वीडियो सोशल मीडिया पर लाइव रिकॉर्ड कर शेयर किया गया है। साथ ही सुषमा अंधारे ने क्रैश वीडियो को खुद लाइव अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है।
बता दें कि गुरुवार को सुषमा अंधारे की रैली महाड में थी। हालांकि रात ज्यादा हो जाने के कारण वह महाड में ही रुक गईं और शुक्रवार को चुनावी रैली करने के लिए उन्हें अमरावती जाना था।
जयंत चौधरी को तगड़ा झटका, RLD के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहित जाखड़ ने सभी पदों से दिया इस्तीफा
अंधारे द्वारा शेयर किए गए वीडियो के मुताबिक यह दुर्घटना तब हुई जब हेलीकॉप्टर लैंड करने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान हेलीकॉप्टर का संतुलन बिगड़ा और वह अचानक लड़खड़ा गया।
अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर निजी हेलीकॉप्टर है जो शिवसेना की नेता सुषमा अंधारे को लेने आया था। लैंडिंग के समय अचानक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलीकॉप्टर का पायलट हादसे के वक्त हेलीकॉप्टर से कूदने में कामयाब रहा और उनकी जान बच गई।