Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

उद्धव ठाकरे ने खाली किया सीएम आवास, परिवार सहित मातोश्री के लिए हुए रवाना

uddhav

uddhav

मुंबई। महाराष्ट्र की जनता को फेसबुक लाइव पर संबोधित करने के दौरान सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने पद से इस्तीफा देने तक की बात कह दी। अब देर रात वह सीएम आवास छोड़कर मातोश्री के लिए रवाना हो रहे हैं।

 

उद्धव (Uddhav Thackeray) का दफ्तर यानी सीएम हाउस वर्षा खाली होने लगा। उद्धव भी परिवार समेत निकल गए। उनके साथ पत्नी रश्मि ठाकरे, दोनों बेटे आदित्य और तेजस ठाकरे भी सरकारी बंगला वर्षा से निजी आवास मातोश्री के लिए निकल गए। इसके बाद कर्मचारी उनका सामान निकालने लगे। उद्धव के समर्थन में मातोश्री के बाहर सैकड़ों शिवसैनिक जमा हो गए हैं।

शरद पवार की उद्धव ठाकरे को सलाह- एकनाथ शिंदे को बना दें मुख्यमंत्री

दरअसल, शरद पवार भी उद्धव को सलाह दे चुके थे कि मुख्यमंत्री पद पर शिंदे को ही बैठा दो। उधर, शिंदे आक्रामक ही रहे। बोले- गठबंधन बेमेल है और इसमें शिवसेना कमजोर हो रही है। गठबंधन से बाहर आना जरूरी है।

Exit mobile version