Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एकेटीयू को यूजीसी ने दिया 12बी का स्टेटस, मिलेगा ये फायदा

लखनऊ। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू)  को लम्बे समय के अथक प्रयास के पश्चात विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा 12बी का स्टेटस प्रदान हो गया है। अब विश्वविद्यालय, भारत सरकार एवं यूजीसी के आर्थिक सहयोग से विविध शोध, शिक्षण आदि गतिविधियां संचालित कर सकेगा।

विश्वविद्यालय कई वर्षों से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से 12 बी का स्तर प्राप्त करने के लिए प्रयासरत था। बता दें कि केन्द्र सरकार एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की योजनाओं के लाभ प्राप्त करने के लिए 12 बी का स्तर आवश्यक होता है। इसके पश्चात ही विश्वविद्यालयों को आर्थिक अनुदान प्रदान किये जा सकते हैं।

ज्ञातव्य है कि 12 बी स्तर को प्राप्त करने केलिए विश्वविद्यालयों/ संस्थानों को मानकों के अनुपालन की एक कठिन कसौटी पर परखा जाता है। मानकों के वर्गीकरण के अंतर्गत विश्वविद्यालय का स्वयं का संस्थान भी होना चाहिए, जिससे उसे आवासीय स्वरूप का विश्वविद्यालय माना जाये।

किसान संगठन मना रहे हैं ‘काला दिवस’, सरकार मांग पूरी करने को तैयार नहीं

पूर्व में, जब आईईटी, लखनऊ को विश्वविद्यालय का घटक संस्थान बनाया गया था, उसके परिप्रेक्ष्य में भी यही अवधारणा थी कि इससे विश्वविद्यालय का आवासीय स्वरूप बहाल हो सकेगा और 12 बी स्टेटस प्राप्त सकेगा।

पिछले वर्ष विश्वविद्यालय द्वारा इस हेतु प्रयास पुनः प्रारम्भ किये गये व विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की निरीक्षण टीम ने दिनांक 26 एवं 27 फरवरी, 2020 को विश्वविद्यालय का सम्पूर्णता के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण टीम की संस्तुतियों का विश्वविद्यालय अनुदान आयेाग की स्टैंडिंग कमेटी द्वारा परीक्षण किया गया, तत्पश्चात विश्वविद्यालय को 12 बी स्टेटस प्रदान किये जाने सम्बन्धी आदेश पत्र सं0 एफ.9-5/211 (सीपीपी-आई/पी यू, दिनांक 2 मार्च, 2021 द्वारा जारी किया गया है विश्वविद्यालय को अब नैक की मन्यता के लिए प्रयास करने की सलाह भी आयोग द्वारा दी गयी है।

Exit mobile version