Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Ukraine-Russia War: समझौते के लिए जेलेंस्की ने पुतिन के सामने रखी दो शर्तें

Zelensky

Zelensky

कीव। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध (Ukraine-Russia War) 33वें दिन भी जारी है। यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद लगातार दुनिया भर से मदद मांग रहे यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की (Zelensky) ने अब समझौते के लिए रूसी राष्ट्रपति पुतिन के सामने दो शर्तें रखी हैं। साथ ही जेलेंस्की ने चेतावनी दी है कि रूस ने यूक्रेन से अपनी सेना न लौटाई तो तीसरा विश्व युद्ध तय है। वैसे रूस और यूक्रेन के बीच तुर्की में तीन दिन की आमने-सामने की वार्ता भी सोमवार से शुरू हो रही है।

यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद जारी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। कई देशों की मध्यस्थता के बावजूद दोनों में से कोई झुकने के लिए तैयार नहीं हो रहा है। अब यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने समझौते के लिए दो शर्तें रख दी हैं।

Russia-Ukraine War: जेलेंस्की ने पोप से मांगी मदद

उन्होंने कहा है कि यूक्रेन रूस के साथ शांति समझौते के लिए तटस्थ स्थिति को अपनाने पर चर्चा के लिए तैयार है। इसके लिए पहली शर्त यह होगी कि किसी तीसरे पक्ष को गारंटी देनी होगी। अपनी दूसरी शर्त के रूप में जेलेंस्की ने जनमत संग्रह कराने की बात कही है।

Ukraine-Russia War: 9 मई को खत्म हो जाएगी जंग, जानें क्यों रूस के लिए खास है ये तारीख

जेलेंस्की की इन शर्तों के बीच रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडल सोमवार से आमने-सामने मुलाकात कर वार्ता को राजी हो गए हैं।

यूक्रेनी सांसद और वार्ता समूह के सदस्य डेविड अरखामिया ने कहा कि यूक्रेन और रूस के बीच आमने-सामने की बातचीत का यह दौर तुर्की में सोमवार (28 मार्च) से बुधवार (30 मार्च) तक चलेगा।

Ukraine-Russia War: जेलेंस्की ने सुलह का दिया नया फॉर्मूला, NATO को सुनाई खरी-खोटी

इस बीच तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से टेलीफोन पर बात की है। उन्होंने रूस से यूक्रेन में संघर्ष विराम की अपील की है।

Exit mobile version