प्रायगराज/मुंबई। माफिया डॉन अतीक अहमद (Ariq Ahmed) का एक और करीबी मुंबई से हिरासत में लिया गया है। आरोप है कि नसीम ने उमेश पाल की हत्या (Umesh Pal Murder) करने वाले शूटर्स को पनाह दी थी। सीडीआर से पुलिस को पता चला था कि उमेश की हत्या के बाद नसीम की अतीक के कई गुर्गों से फोन पर कई बार बातचीत हुई थी। बताया जा रहा है कि नसीम यूपी के पूर्वांचल का रहने वाला है और वह मुंबई में अतीक का काम देखा करता था।
जानकारी के मुताबिक, माफिया डॉन अतीक अहमद के करीबी नसीम को मुंबई में क्राइम ब्रांच की टीम ने हिरासत में लिया है। उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटरों को नसीम ने पनाह दी थी। उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder) के बाद वह लगातार अतीक अहमद के कई गुर्गों के संपर्क में था। पुलिस ने उसकी कॉल डिटेल खंगाली थी, जिसके आधार पर उसे हिरासत में लिया गया है।
नसीम के घर ही रुकता था अतीक का परिवार
यूपी के पूर्वांचल का रहने वाला बताया जा रहा नसीम मुंबई में अतीक का काम संभाला करता था। बताया गया कि जब भी अतीक का परिवार मुंबई जाता था वह नसीम के यहां ही रुका करता था। हिरासत में लिए नसीम से पूछताछ शुरू कर दी गई है।
पुलिस की हिट लिस्ट में शामिल हैं ये पांच लोग
उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder) में शामिल अतीक अहमद के बेटे असद, खास गुर्गे अरमान, गुलाम, गुड्डू और साबिर को पुलिस लगातार तलाश कर रही है। इन पांचों आरोपियों पर इनाम की राशि ढाई लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख कर दी गई है।
कोल्ड स्टोरेज हादसे के आरोपी दोनों संचालक गिरफ्तार, कोर्ट ने 14 दिन की रिमांड पर भेजा
आरोपियों में असद पुत्र अतीक अहमद निवासी चकिया, अरमान पुत्र समीम निवासी एमजी मार्ग, गुलाम पुत्र मकसूदन निवासी मेंहदौरी, गुड्डू मुस्लिम पुत्र शरीफ निवासी लाला की सराय और साबिर पुत्र नसीर निवासी मरियाडीह के नाम भी शामिल हैं।