प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में शामिल रहे बाहुबली अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के नौकर शाहरुख (Shahrukh) को भी गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए है। शाहरुख कौशांबी के पिपरी का रहने वाला है। इससे पहले अतीक के बहनोई को भी यूपी एसटीएफ़ ने मेरठ से गिरफ्तार किया था।
पूछताछ में शाहरुख ने बताया कि 24 फरवरी को असद के कहने पर उसने क्रेटा कार में राइफल रखी थी। इसके बाद असद समेत अन्य लोग अलग-अलग वाहन से हत्या करने के लिए गए थे। हत्या के बाद शाइस्ता ने उसे ₹50000 दिए थे। पैसा शूटर अरमान के भाई को पहुंचाया था। इसके बाद अन्य लोगों की तरह वह भी भाग गया था।
Umesh Pal Murder Case: अतीक अहमद के जीजा को STF ने उठाया, शूटरों को दी थी पनाह
शनिवार तो अतीक के ससुर से मिलने के लिए चकिया आया था मगर मुलाकात नहीं हो पाई। सूबेदार गंज से ट्रेन से भागने की फिराक में था तभी एसटीएफ और धूमनगंज पुलिस ने घेराबंदी कर शेरवानी मोड़ के पास है शाहरुख उर्फ शारूप को दबोच लिया। उसके खिलाफ धूमनगंज में आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।
इस बीच जांच पड़ताल में सामने आया है कि उमेश पाल हत्याकांड में जिस राइफल का इस्तेमाल हुआ था, वह चोरी की थी। अतीक के कुछ गुर्गों के जरिए पुलिस को ये जानकारी मिली है। इसके बाद पुलिस पता लगाने में जुटी है कि राइफल किसकी थी। इस राइफल से शूटर साबिर वारदात के दौरान गोलियां चला रहा था।