उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां सात साल के बच्चे का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई। आपसी पारिवारिक रंजिश के चलते बच्चे को उसके अपने चाचा ने अपहरण कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने बच्चे का शव बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
ये मामला सहारनपुर के थाना कुतुबशेर क्षेत्र के मोहल्ला ढोलीखाल का है। जहां एक परिवार का सात साल का बेटा चिंटू (बदला हुआ नाम) कल शुक्रवार को अचानक गायब हो गया था। पहले तो परिजनों ने सोचा वह कहीं आसपास ही खेल रहा होगा। लेकिन जब बच्चा काफी देर तक घर नहीं लौटा तो उसकी तलाश शुरू की गई।
धोकर दोबारा बेचे जाने वाले थे इस्तेमाल किए हुए साढ़े तीन लाख कंडोम, पुलिस ने किया पर्दाफाश
बच्चे का पिता रात को ही थाने पहुंचा और पुलिस में अपने बच्चे के गायब होने की रिपोर्ट लिखवाई। सूचना मिलते ही पुलिस ने बच्चे की तलाश शुरू कर दी। पुलिस के आला अधिकारी भी क्षेत्र में पहुंच गए। आधी रात के बाद बच्चे के चाचा सहित तीन लोगों पर शक होने पर उन्हें हिरासत में लिया गया और उनसे पूछताछ शुरू की गई।
शुक्रवार रात को लगभग 2:30 बजे के आसपास किशनपुरा की नाला पटरी के पास से बच्चे का शव बरामद हो गया। जांच में पाया गया कि बच्चे के मुंह पर टेप लगाकर उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई थी।
रैपिड रेल : दिल्ली से मेरठ का सफर एक घंटे से कम समय में होगा पूरा
सहारनपुर के एस पी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि रात को ही बंटी के चचेरे भाई पर शक हुआ तो उसे हिरासत में लेकर सख़्ती से पूछताछ की गई। इसके बाद इसके दो साथी जो बिजनोर से आए थे शादान और शहजाद को भी पकड़ लिया। पूछताछ के बाद रात ढाई बजे तीनों ने किशनपुरा नाला पटरी के पास से चींटू का शव बरामद करवा दिया। हत्या के पीछे पुरानी पारिवारिक रंजिश बताई जा रही है।