Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अनियंत्रित होकर शाताब्दी बस पलटी, कंडक्टर की मौत, 30 यात्री घायल

Shatabdi Bus

Shatabdi bus overturned

जालौन। जिले के आटा थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह शताब्दी बस (Shatabdi Bus) अनियंत्रित होकर पलट गई। बस के पलट जाने से वहां चीख पुकार मच गई। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से बचाव अभियान चलाया। इस हादसे में बस के कंडक्टर की मौत हो गई व अन्य तीस यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कालेज भिजवाया गया।

पूरा मामला झांसी-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 27 का है। आटा थाने क्षेत्र के साईं मंदिर के पास का है। सुबह तकरीबन आठ बजे शताब्दी बस (UP 93BT 9795) (Shatabdi Bus) यात्रियों को लेकर अहमदाबाद से कानपुर तरफ जा रही थी, तभी बस की कमानी टूट गई और बस अनियंत्रित होकर पलट गई।

घटना के वक्त बस में चालीस यात्री सवार थे बस के पलट जाने से मौके पर बस (Shatabdi Bus) के कंडक्टर की मौत हो गई। वहीं तीस अन्य यात्री इसमें गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए एंबुलेंस के मदद से मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस का कमानी टूट जाने से यह हादसा हुआ है।

स्कूल जा रहे छह बच्चों को कार ने कुचला, दो की मौत, चार की हालत गंभीर

सीओ कालपी देवेंद्र पचौरी ने बताया कि पुलिस को बस की पलट जाने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बचाव का कार्य शुरू कराया। घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया। घटना के वक्त बस में 40 लोग सवार थे। इस हादसे में एक की मौत भी हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए भेजा गया है।

Exit mobile version