सुलतानपुर। धम्मौर थाना क्षेत्र के निगोलिया चौराहे पर अनियंत्रित अज्ञात ट्रक ने मोटर साइकिल सवार को रौंद दिया। मौके पर ही दोनों युवक की मौत हो गयी।
मोटरसाइकिल सवार युवक रविवार देर शाम अपने मौसी के घर से लौट रहे थे। वो अपने घर अमेठा घर जा रहे थे तभी निगोलिया गांव के पास अज्ञात ट्रक ने उन्हें रौंद दिया।
मौके पर राहुल (19) व उसके एक अन्य साथी की मौत हो गयी। तीसरा मित्र भी गंभीर रूप से घायल है। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।