Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अनियंत्रित ट्रक ने राहगीरों को रौंदा, दो लोगों की मौके पर मौत, चार घायल

accident

accident

कासगंज जिले के सोरोंजी क्षेत्र में बरेली मार्ग पर रविवार को नगरिया और मल्लाह नगर के बीच अनियंत्रित लोहर ट्रक ने बैलगाड़ी, बाइक और साइकिल सवार व राहगीरों को रौंद दिया। जिससे बाइक सवार व साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं पुलिस ने मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया है।

जानकारी के मुताबिक लोडर ट्रक बरेली की ओर से आ रहा था। ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया। चालक ने ट्रक को नियंत्रित करने का प्रयास किया। इस बीच सामने से मार्ग पर आ रही बैलगाड़ी को ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे बैलगाड़ी चालक उछल कर दूर जा गिरा। गनीमत यह रही कि बैलगाड़ी चालक हादसे में बच गया।

इसके बाद ट्रक ने बाइक सवार राजीव (33) पुत्र महेश चंद्र निवासी गड़रपुरा को रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। कुछ ही दूरी पर मार्ग से होकर गुजर रहे साइकिल सवार सोरन (45) पुत्र केवल निवासी ग्राम श्यामसर को भी ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी भी मौके पर मौत हो गई।

वाहनों को टक्कर मारते हुए गड्ढे में पलटा ट्रक

नियंत्रित ट्रक ने राहगीर केशव (38) पुत्र कुमरसेन निवासी मिर्जापुर,  शनी (16) पुत्र राजपाल निवासी श्यामसर,  विनोद (45) पुत्र भवानी निवासी करूआवारा को रौंद दिया, जिससे तीनों घायल हो गए। इसके बाद भी ट्रक नियंत्रित नहीं हुआ। ट्रक सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया। हादसे में ट्रक ड्राइवर अफसर (50) पुत्र अख्तर निवासी बेगम सराय संभल भी घायल हो गया।

सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को किया ढेर, ऑपरेशन जारी

हादसे के बाद काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए। ट्रक चालक को काफी प्रयास के बाद ट्रक से बाहर निकाला गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

सूचना पर मृतकों एवं घायलों के परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए। शवों को देखकर परिजनों में चीत्कार मच गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी।

Exit mobile version