उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद में संदिग्ध परिस्तिथियों में नाबालिग लड़की ने खुद को आग के हवाले कर दिया। इस घटना में पीड़िता गंभीर रूप से झुलस गई है।
जानकारी के अनुसार घटना शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के जियापुर गांव की है। जहां नाबालिग युवती ने संदिग्ध परिस्थिति में खुद को आग के हवाले कर दिया था।
बुरी तरह से झुलस गई पीड़िता को उसके परिजन आनन-फानन में जगदीशपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। यहां डॉक्टरों ने उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए लखनऊ सिविल अस्पताल रेफर कर दिया. इसके बाद परिजन किशोरी को लखनऊ ले गए जहां वो मौत से जंग लड़ रही है।
गन्ने से लदे ट्रक ने मासूम को कुचला, परिवार में मचा कोहराम
सोमवार को पीड़िता के भाई ने शिवरतनगंज थाने पहुंचकर तहरीर दी जिस पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
इस संबंध में इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मोहम्मद जसीम उर्फ बल्लू समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिपूर्वक कार्रवाई की जाएगी।