लाहौर। पाकिस्तान की जेल में भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह की हत्या करने वाले अंडरवर्ल्ड डॉन अमीर सरफराज (Amir Sarfaraz) की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गयी है। अज्ञात हमलावारों ने वारदात को अंजाम दिया।
मीडिया रिपोर्ट के जरिए इसकी जानकारी आई है। बताया जा है कि, अमीर सरफराज (Amir Sarfaraz) लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के संस्थापक हाफिज सईद का करीबी माना जाता था।
‘यह सिर्फ ट्रेलर था’, लॉरेंस बिश्नोई के भाई ने ली सलमान खान के घर फायरिंग की जिम्मेदारी
मीडिया रिपोर्ट की माने तो, पाकिस्तान में लाहौर के इस्लामपुरा इलाके में बाइक सवार हमलावरों ने उस पर हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सरफराज को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।