नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्हें एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया है। मेघवाल केंद्रीय भारी उद्योग राज्य मंत्री एवं संसदीय कार्य मंत्री हैं। वे राजस्थान के बीकानेर लोकसभा सीट से सांसद हैं।
इसके अलावा केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। श्री चौधरी का दिल्ली के एम्स में सैम्पल दिया था। जहां से आज उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गयी है।
राम मंदिर निर्माण को लेकर धमकी भरा ऑडियो क्लिप वायरल, हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज
श्री चौधरी इन दिनों बाड़मेर जैसलमेर के दौरे पर हैं। श्री चौधरी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जैसलमेर बाड़मेर में हड़कंप मच गया है। श्री चौधरी जैसलमेर दौरा बीच में छोड़ एम्स जोधपुर में उपचार के लिए भर्ती हो गए हैं।
इससे पहले नागौर सांसद हनुमान बेनिवाल और राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा भी कोरोना पॉजिटिव मिले थे। हालांकि इन दोनों नेताओं का स्वास्थ्य अब ठीक है। सांसद हनुमान बेनीवाल की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद शुक्रवार को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। इससे पहले किरोड़ी लाल मीणा भी अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं देश के गृहमंत्री अमित शाह कोरोना की बीमारी से जूझ रहे हैं।