नोएडा। सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर-104 में हाजीपुर गांव के पास नाले में पुलिस को रविवार शाम को एक अज्ञात महिला का शव (Dead Body) मिला। पुलिस को संदेह है कि हत्या के बाद शव को जलाने का प्रयास किया गया है। सेक्टर-39 के थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव बालियान ने बताया कि राहगीरों ने सूचना दी कि सेक्टर-104 में हाजीपुर गांव के नाले में महिला का शव (Dead Body) पड़ा है।
इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। महिला की पहचान नहीं हो सकी है। उसकी उम्र 30-40 साल के बीच है। पुलिस को शव के पास पहचान संबंधी कोई दस्तावेज नहीं मिले हैं।
बालियान ने बताया कि आसपास के लोगों की मदद से महिला की पहचान कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। शव (Dead Body) करीब चार दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। आशंका है कि महिला की हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया था। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
अधिकारी ने बताया कि महिला के शरीर पर चोट के निशान नहीं है और ऐसा प्रतीत होता है कि हत्या करने के बाद शव को जलाने का प्रयास किया गया।