नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने अनलॉक-4 की गाइडलाइंस तैयार कर ली है। इसमें कई प्रतिबंधों के साथ 1 सितंबर से 14 नवंबर के बीच स्कूल खोलने लिए गाइडलाइंस तैयारी कर रही है। इस योजना पर सचिवों के समूह और स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से इस बारे में चर्चा हो चुकी है।
बताया जा रहा है कि अंतिम अनलॉक गाइडलाइंस के दौरान इस बारे में जानकारी दी जाएगी। कई राज्य भी सीनियर क्लासेज वाले स्कूल खोलने की योजना बना रहे हैं। हालांकि, राज्य सरकारों की योजना को अभी बच्चों के अभिभाव का उतना समर्थन नहीं मिल रहा है। बैठक के हिस्सा रहे एक अधिकारी ने बताया कि जिन राज्यों में कोरोना के केस कम हैं, उन्होंने सीनियर क्लासेज के स्कूल खोलने की इच्छा जताई है।
आंध्र प्रदेश में 5 सितंबर से चलेंगे क्लास?
इस बीच आंध्रप्रदेश समेत कुछ राज्य सितंबर से स्कूल खोलने पर विचार कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, केंद्र की गाइडलाइंस में स्कूल खोलने का अंतिम निर्णय राज्यों पर छोड़ा जा सकता है। आंध्र सरकार के स्कूल खोलने की तैयारी की खबरों का अभिभावकों ने विरोध किया है। बता दें कि राज्य की वाईएस जगनमोहन रेड्डी सरकार ने 5 सितंबर से स्कूल खोलने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है।
सुशांत केस में सिद्धार्थ पिठानी ने बताया, 14 जून का पूरा किस्सा
इन राज्यों में स्कूल खोलने की तैयारी
उत्तर पूर्व के राज्यों मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड में कोरोना के ऐक्टिव केस कम हैं। ऐसे में ये राज्य स्कूलों को खोलने का फैसला कर सकते हैं। खास बात ये है कि इन राज्यों में कोरोना के केसों में भी कमी आ रही है। ऐसे में नई गाइडलाइंस के तहत यहां स्कूल खोले जा सकते हैं।
हिमाचल का है क्या प्लान?
पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के केसों की संख्या कम है। राज्य में स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, महज 1488 ऐक्टिव केस हैं। यानी अगर हिमाचल प्रदेश प्रतिबंधों के साथ स्कूल खोलने की पहल कर सकता है। हालांकि अभी कुछ भी तय नहीं है।
उत्तराखंड में भी खुलेंगे सीनियर स्कूल?
उत्तराखंड ने भी सीनियर क्लास के बच्चों के स्कूल खोलने को लेकर पहल की है। केंद्र का मानना है कि वह ऐसे राज्यों को स्कूल खोलने की अनुशंसा कर सकती है, लेकिन राज्यों को बच्चों के माता-पिता और स्कूल मैनेजमेंट से बात करके ही कोई फैसला करना होगा। बता दें कि राज्य में 4,410 ऐक्टिव कोरोना के केस हैं।
दिल्ली में अभी बंद रहेंगे स्कूल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि राज्य में जबतक कोरोना पर पूरी तरह से नियंत्रण नहीं हो जाएगा तब तक स्कूल नहीं खुलेंगे। हालांकि उन्होंने कहा कि अन्य चीजों को खोलने का फैसला केंद्र के गाइडलाइंस के बाद किया जाएगा।
तमिलनाडु ने नहीं किया है कोई फैसला
तमिलनाडु के शिक्षा मंत्री के ए सेनगोट्टियान कहा है कि राज्य सरकार ने अभी तक स्कूलों को खोले जाने को लेकर कोई भी फैसला नहीं किया है। उन्होंने कहा कि इस बारे में प्रदेश के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ही फैसला करेंगे। बता दें कि तमिलनाडु कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में से एक है।
चरणबद्ध तरीके से खुलेंगे स्कूल
शिक्षा मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रस्तावित गाइडलाइंस के अनुसार स्कूलों को चरणबद्ध तरीके से खोलने को लेकर सहमति बनी है। पहले 15 दिन 10वीं और 12वीं के छात्र को स्कूल आने के लिए कहा जाएगा। इसी प्रकार से अलग-अलग सेक्शन के छात्रों अलग-अलग दिन आने को कहा जाएगा। सभी स्कूल सुबह 8 से 11 बजे और दोपहर के 12 बजे से 3 बजे के बीच ही खुलेंगे। इसके बीच एक घंटे का ब्रेक होगा, जिसमें स्कूल को सेनेटाइज किया जाएगा।
प्री-प्राइमरी और प्राइमरी स्कूल नहीं खुलेंगे
सरकार अनलॉक-4 में प्री-प्राइमरी और प्राइमरी स्कूल नहीं खोलेगी। यहां पहले की तरह ही ऑनलाइन क्लासेज चलती रहेंगी।