उन्नाव। उन्नाव के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार शुक्रवार (Unnao DM ) को कोरोना संक्रमित पाए गए। अभी उनके परिजनों की रिपोर्ट आनी है।
जिलाधिकारी ने बीते दिनों कोरोना की वैक्सीन भी लगवाई थी। इसके बावजूद वे संक्रमित हुए हैं। चिकित्सकों की सलाह पर श्री कुमार ने स्वयं को क्वारंटाइन कर लिया है। वहीं, अपनी जिम्मेदारी मुख्य विकास अधिकारी को सोंपी दी है।
कोरोना से लड़ते हुए आगे बढ़ती जिंदगी की रफ्तार
बता दें कि गुरुवार को जिले में 26 लोगों कोरोना से संक्रमित पाए गए। वहीं, जिले में अब तक 4700 लोग संक्रमित मिल चुके हैं और 4453 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।