कानपुर। चमनगंज थाना पुलिस ने इलाके से एक गांजा तस्कर को पकड़ा है। पकड़ा गया तस्कर उन्नाव जनपद का रहने वाला है और कानपुर में सप्लाई देने आया था, जहां पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
सीसामऊ एसीपी निशांक शर्मा ने मंगलवार को बताया कि चमनगंज थाना पुलिस भन्नानापुरवा तिराहे के पास गश्त कर रही थी। तभी एक युवक संदिग्ध हालत में जाता दिखाई दिया। शक के आधार पर उसे पुलिस टीम ने पकड़ लिया और तलाशी ली। तलाशी में उसके कब्जे से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ।
बरामद गांजा के साथ अभियुक्त को पकड़कर थाने लाकर पूछताछ की गई। पूछताछ में अभियुक्त उन्नाव जिले के सफीपुर थाना क्षेत्र में स्थित परसर मोहल्ले का रहने वाला राम प्रसाद पुत्र छेदीलाल होने का पता चला।
बताया कि अभियुक्त काफी समय से गांजा तस्करी के अवैध कारोबार में लिप्त है। उसके कब्जे से शहर में सप्लाई के लिए लाई गई गांजा की एक किलो 100 ग्राम की खेप बरामद हुई है। अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है।