लखनऊ। आशियाना इलाके में बेखौफ बदमाश घर का ताला तोड़कर नगदी समेत जेवरात पार कर भाग निकले। पीडि़त की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन करने के बाद अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
थाना प्रभारी आशियाना ने बताया कि औरंगाबाद जागीर-2 निवासी राजेश कुमार श्रीवास्तव रेलवे के रिटायर्ड कर्मचारी हैं। शनिवार को वह अपने घर में ताला लगाकर परिवार समेत अपनी पुत्री की ससुराल गए थे। जहां से वह सोमवार को लौटकर आये।
लॉ के छात्र पर फायर करने वाला आरोपी दोस्त गिरफ्तार, अवैध असलाह बरामद
घर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि मकान का ताला टूटा पड़ा है और अन्दर सामान अस्त-व्यस्त है। चोरी की आशंका पर पीडि़त ने मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दे दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन करने के बाद अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पीडि़त के अनुसार बदमाश उनके घर से जेवरात, नकदी, कपड़े व घरेलू सामान पार कर भाग निकले हैं।