उत्तर प्रदेश पुलिस ने पिछले 24 घंटे के दौरान विभिन्न जिलों से छह वांछित इनामी समेत 13 बदमाशों को गिरफ्तार किया।
राज्य के पुलिस महानिरीक्षक ज्योति नारायण ने शनिवार शाम यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आजमगढ़ जिला पुलिस ने शुक्रवार रात जीयनपुर इलाके से 25-25 हजार रूपये के दो इनामी समेत पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि जीयनपुर पुलिस ने सूचना के आधार पर रजादेपुर बस्ती मोड़ पर स्थित पुलिया पर बदमाशों की घेरा बन्दी की तो उन्होंने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया ।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो इनामी सलीम और अब्बू तलहा के अलावा उनके तीन साथियों विवेक, अभिषेक और अफजाल को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से चोरी की दो बाइक ,एक पिस्टल 32 बोर, तीन तमंचे और कुछ कारतूस बरामद किए गये। गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के अपराधी है,जिसमें विवेक के विरूद्ध आजमगढ़ के विभिन्न थानों में लूट,डकैती, हत्या का प्रयास, आम्र्स एक्ट,गैगेस्टर एक्ट आदि के 15 ,अब्बू तलहा,सलीम, अभिषेक,व अफजाल के विरूद्ध कई अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तार सलीम व अब्बू तलहा जीयनपुर थाने पर दर्ज मामले में वाॅछित चल रहे थे,जिनकी गिरफ्तारी पर 25-25 हजार रूपये का इनाम घोषित था।
दिग्विजय सिंह का योगी पर हमला, कहा- गुरु गोरखनाथ के नाम को किया कलंकित
श्री नारायण ने बताया कि उन्नाव कोतवाली सदर क्षेत्र से क्राइम ब्रान्च और स्थानीय पुलिस टीम ने संयुक्त रुपये से कार्रवाई करते हुए आज बैसवारा द्वार बाईपास रायबरेली रोड़ गदनखेड़ा से इनामी वांछित अपराधी मोहित को गिरफ्तार कर लिया। नहर पुलिया ललऊखेड़ा निवासी मोहित के के खिलाफ कोतवाली सदर में गैंगेस्टर एक्ट का माला दर्ज था ,जिसमें वह वांछित चल रहा था। इसी जिसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को दिया निर्देश: ‘न्यायालय एक रैंक एक पेंशन परिवर्तन की जांच नहीं कर सकते’
उन्होंने बताया कि इनके अलावा अलीगढ़ पुलिस ने शुक्रवार रात जवां क्षेत्र से सूचना के आधार पर नंगला रायसिंह के जंगल में दाऊपुर पुल के पास बदमाशों की घेराबंदी की गयी तो उन्होंने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग किया। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में 25 हजार रूपये का इनामी वांछित अपराधी फिरोज घायल हो गया जिसे गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका साथी फरार हो गया, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश मेरठ का रहने वाला है। उसके कब्जे से 03 तमंचे विभिन्न बोर के 07 जीवित, 06 खोखा कारतूस आदि बरामद किये गये। उन्होंने बताया कि फिरोज जवाॅ थाने पर दर्ज मामले में वांछित चल रहा था,जिसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित था।