Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी : 24 घंटे में कोरोना के 5716 नये मामले, 75 की मौत

सितारगंज सेंट्रल जेल में 73 कैदी कोरोना पॉजिटिव 73 inmates in Sitarganj Central Jail

सितारगंज सेंट्रल जेल में 73 कैदी कोरोना पॉजिटिव

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कोरोना संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5716 नये मामले सामने आये हैं, जबकि 75 मरीजों की मृत्यु हो गयी। इस अवधि में 4687 मरीज स्वस्थ भी हुये हैं।

राज्य में अब तक कोरोना से पीड़ित दो लाख 41 हजार 439 मरीजों की पहचान की जा चुकी है जिनमें एक लाख 81 हजार 364 मरीज स्वस्थ हो चुके है जबकि 3616 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। राज्य के विभिन्न अस्पतालों और होम आइसोलेशन में 56 हजार 459 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। राज्य में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 75 फीसदी के करीब है।

दिल्ली मेट्रो 7 सितंबर से इतने चरणों में शुरू होगी, टाइमिंग में जाने क्या हुआ बदलाव?

अधिकृत सूत्रों के अनुसार राज्य में अब तक 59 लाख 13 हजार 584 संदिग्धों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है जबकि पिछले 24 घंटे एक लाख 36 हजार 240 सैंपल टेस्ट किये गये। इनमें 56 लाख 72 हजार 145 नमूने निगेटिव मिले हैं।

पिछले 24 घंटे में लखनऊ में 720,कानपुर में 387,प्रयागराज में 354,गोरखपुर में 259,वाराणसी में 242,गाजियाबाद में 122,नोएडा में 142, बरेली में 125,मुरादाबाद में 126,अलीगढ में 138,मेरठ में 144,सहारनपुर में 120,शाहजहांपुर में 18,मथुरा में 123,महाराजगंज में 97,अयोध्या में 83,बाराबंकी में 70,रामपुर में 68,बुलंदशहर और पीलीभीत में 57-57,मुजफ्फरनगर में 78,आगरा में 84,फिरोजाबाद में 75,कुशीनगर में 57 और आजमगढ़ में 50 नये मामलों की पहचान की गयी है।

विकास सिंह बोले- सुशांत की जिंदगी में रिया की एंट्री के बाद उनकी मानसिक स्थिति हुई खराब

इस दौरान लखनऊ में सर्वाधिक 11 मरीजों की मृत्यु हो गयी है। जबकि कानपुर में 10,गोरखपुर में पांच,प्रयागराज में चार और शाहजहांपुर में तीन मरीजों की मौत हो गयी। लखनऊ में सबसे अधिक 716 नये मरीज स्वस्थ हुये जबकि कानपुर में 260,प्रयागराज में 236,गोरखपुर में 204,वाराणसी में 195,मुरादाबाद में 165,अलीगढ में 111,देवरिया में 104,बाराबंकी में 106 आर सहारनपुर में 102 मरीजों को कोरोना से मुक्ति मिली।

राज्य में सबसे अधिक 7324 मरीजों का इलाज लखनऊ में चल रहा है। वहीं कानपुर में 3384,प्रयागराज में 3133, गोरखपुर में 2717,वाराणसी में 1861,गाजियाबाद में 1464,नोएडा में 1114,बरेली में 1445,मुरादाबाद में 1428,अलीगढ में 1585,सहारनपुर में 1586,मेरठ में 1231 और बाराबंकी 1024 मरीजों का उपचार किया जा रहा है।

Exit mobile version