Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी विधानसभा उपचुनाव : सपा ने दो विधानसभी सीटों पर प्रत्याशी किए घोषित

जहरीली शराब का धंधा Poisonous liquor business

जहरीली शराब का धंधा

 

लखनऊ। समाजवार्दी पार्टी ने बुधवार को विधानसभा उपचुनाव के लिए बांगरमऊ और देवरिया सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। सपा ने विधानसभा क्षेत्र बांगरमऊ से सुरेश कुमार पाल और देवरिया से ब्रह्माशंकर त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि ब्रह्माशंकर त्रिपाठी अखिलेश सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं।

देवरिया की सदर विधानसभा सीट पर सपा ने पूर्व मंत्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी को बनाया उम्‍मीदवार

इसके पहले समाजवादी पार्टी ने चार और सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए थे और एक सीट रालोद को दी है जिस पर रालोद ने प्रवीण कुमार को उम्मीदवार बनाया है। इस तरह उपचुनाव के लिए सभी सात सीटों पर सपा (छह सीट) व रालोद (एक सीट) की तरफ से उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है।

जेएल 50 की प्रोडयूसर रितिका आनंद के नेतृत्व में इंडियन फिल्ममेकर की मदद करेगा कैनेडियन पिग्गीबैंक मूवी फण्ड

पहले घोषित हुईं चार सीटों में नोगावां सादात, टूंडला, घाटमपुर व मल्हनी पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी। सपा ने अमरोहा की नौगांवा सादात सीट पर सैय्यद जावेद अब्बास, फिरोजाबाद की टूंडला सीट पर महाराज सिंह, घाटमपुर विधानसभा सीट पर इंद्रजीत कोरी और जौनपुर की मल्हनी सीट पर लकी यादव को प्रत्याशी बनाया है।

Exit mobile version