Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी विधानसभा सत्र: गृह मंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन

गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस विधायकों  ने यूपी विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। अजय कुमार मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा लखीमपुर खीरी हिंसा में आरोपी हैं। यूपी कांग्रेस अध्यक्ष और विधायक अजय कुमार लल्लू ने कहा कि हम विधानसभा में भी गृह राज्यमंत्री के इस्तीफे की मांग करेंगे।

उत्तर प्रदेश ने विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है। सत्र के पहले दिन विपक्ष ने लखीमपुर हिंसा पर एसआईटी रिपोर्ट पर जमकर हंगामा किया। कांग्रेस और सपा के विधायक केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। शीतकालीन सत्र तीन दिन तक चलेगा। यूपी मे साल विधानसभा चुनाव होना है, ऐसे में माना जा रहा है कि ये चुनाव से पहले विधानसभा का अखिरी सत्र है।

लखीमपुर हिंसा हत्या कांड में तीन महीने बाद बड़ा बदलाव सामने आया है। जांच कर रही टीम ने मामले में नई धाराएं बढ़ाते हुए दुर्घटना की जगह सोची समझी हत्या की साजिश बताया है। अब तक एसआईटी ने एक्सीडेंटल केस के साथ ही विकल्प के रूप में हत्या की धाराओं के साथ केस दर्ज किया हुआ था। अब एसआईटी की रिपोर्ट के बाद अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे की मांग को विपक्ष लगातार हमलावर है।

वहीं सोमवार को एसआईटी से जुड़े मुख्य विवेचक विद्याराम दिवाकर ने साफ कर दिया कि बारीकी से जांच करने पर ये स्पष्ट हुआ है कि लापरवाही और उपेक्षापूर्वक गाड़ी चलाते हुए मृत्यु कारित करने का दुर्घटना मामला नहीं है।

योगी सरकार ने पेश किया अनुपूरक बजट, किसानों व बुजुर्गों के लिए खोला पिटारा

बल्कि ये सोची समझी साजिश के चलते भीड़ को कुचलने, हत्या करने और हत्या के प्रयास के साथ ही अंग भंग करने की साजिश का साफ साफ मामला है। इसलिए केस को परिवर्तन करते हुए हत्या और हत्या के प्रयास के साथ ही अंग भंग करने की धाराएं लगाई जानी चाहिए।

Exit mobile version