Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

UP ATS की गिरफ़्त में आया जैश का एक और आतंकी, वर्चुअल ID बनाने में है एक्सपर्ट

habibul islam

Terrorist habibul islam

कानपुर। यूपी एटीएस (UP ATS) की समस्त टीमों को अलर्ट रखते हुए रेडिकल तत्वों पर सतर्क दृष्टि रख, निगरानी की जा रही है। इसी क्रम में यूपी एटीएस ने 12 अगस्त को जैश-ए-मुहम्मद के और अन्य आतंकवादी संगठनो से जुड़े आतंकी मुहम्मद नदीम को गिरफ्तार किया था।

इस मामले की जांच और नदीम से की गयी प्राथमिक पूछताछ से प्रकाश में आए अभियुक्त हबीबुल इस्लाम उर्फ सैफुल्ला (Habibul Islam) को कानपुर से गिरफ्तार किया गया है। हाबीबुल वर्चुअल आईडी बनाने में माहिर है।

सैफुल्ला को फ़तेहपुर से कानपुर लाकर, बाद में पूछताछ फील्ड यूनिट कानपुर द्वारा, कानपुर से गिरफ्तार किया गया। हबीबुल द्वारा यह स्वीकार किया गया कि वह नदीम को जानता था तथा दोनों एक ही आतंकी नेटवर्क जैश ए-मुम्हम्मद से जुड़े हुए थे।

तिरंगा रैली में स्कूली बच्चों ने लगाए ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे, 5 छात्र सस्पेंड

पूछताछ में पता चला कि हबीबुल इस्लाम उर्फ सैफुल्ला वर्चुअल आईडी बनाने में माहिर है और इसी ने नदीम सहित कई पाकिस्तानी एवं अफगानिस्तानी आतंकियों को लगभग 50 वर्चुअल आईडी बनाकर दी।

हबीबुल सोशल मीडिया के माध्यमों जैसे- टेलीग्राम, वट्सऐप और फेसबुक मैसेंजर के जरिये पाकिस्तान व अफगानिस्तान में बैठे कई हैंडलर्स से जुड़ा है।

Exit mobile version